Weather Update Today : उत्तर भारत में बढ़ी ठंड तो दक्षिण के कई राज्यों में बारिश, जानिए आज के मौसम का हाल

Weather Update Today : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर जारी है। एनसीआर के करीब-करीब सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 400 के पार ही बना हुआ है। इधर ठंड ने भी पूरे उत्तर भारत में दस्तक दे दी है, जिससे लोगों कंबल को रात के समय सहारा लेना पड़ रहा है उधर, दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है।
सोमवार तक तमिलनाडु में बारिश के आसार
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश के चलते शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी सोमवार (6 नवंबर) तक राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी स्तर तक बारिश होने के आसार बन रहे हैं। वहीं आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि के चलते रविवार को भी तमिलनाडु में बारिश की संभावना है।
केरल-आंध्र समेत कई जगहों पर हो सकती है बारिश
उधर, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के अलावा, दक्षिण भारत के अन्य राज केरल में भी धीमी से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तटीय कर्नाटक में भी हल्की बारिश होने के असार है।
वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि बारिश के मद्देनजर ही यात्रा प्लान करें और मौसम का ताजा अपडेट देखकर घर से निकलें वरना दिक्कत हो सकती है।
दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। उधर, दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है और वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में ही बना रहेगा।
पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा पश्चिमी विक्षोभ
उधर, जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है, आगामी 7 नवंबर की रात तक पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा। वहीं, कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी की सूचना है।




