नई दिल्ली – Stock Market LIVE : शेयर बाजार गुरुवार को पॉजिटिव खुला। अच्छे ग्लोबल संकेतों से जोरदार खरीदारी हो रही है। सेंसेक्स 73200 और निफ्टी 22200 के पास कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग और IT सेक्टर में खरीदारी हो रही। निफ्टी में पावरग्रिड और डॉ रेड्डीज टॉप गेनर्स हैं, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप लूजर है। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 526 अंक ऊपर 72,996 पर बंद हुआ था।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240306_100630.jpg)