India Vs England Test Series 2024 Schedule : भारतीय क्रिकेट टीम का अफ्रीकी दौरा खत्म हो गया है। इस दौरान भारतीय टीम ने अफ्रीका के साथ 3 टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले। जिसमें दोनों देशों के बीच टी20 और टेस्ट मैच की सीरीज ड्रॉ रही थी। जबकि वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। अब बारी है भारत बनाम इंग्लैंड की। इंग्लैंड की टीम 3 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने भारत आएगी।
WTC के लिहाज से भारत को चुनौती
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में 5 मैच होंगे। पहला टेस्ट मैच 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद में, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 फरवरी तक विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी, चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी और पांचवां टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक खेला जाएगा।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के लिहाज से चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 5 मैचों की सीरीज में मुकाबले प्रतिस्पर्धी होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी। दोनों के बीच भारत में आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी, 4 टेस्ट की यह सीरीज भारत ने 3-1 से जीती थी। वहीं, भारत के बाद इंग्लैंड अगली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 और श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
प्रतिशत के आधार पर तय होता है WTC में पोजिशन
WTC में हर टीम को कम से कम 6 सीरीज खेलनी होती हैं, लेकिन हर टीम की सीरीज में मैचों की संख्या तय नहीं है। कुछ सीरीज में सिर्फ 2 टेस्ट मैच होते हैं तो कुछ सीरीज में 5 टेस्ट मैच होते हैं। ऐसे में अगर रैंकिंग कुल अंकों के आधार पर बनाई जाती तो उन टीमों को ज्यादा फायदा होता जो ज्यादा टेस्ट मैच खेलती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए आईसीसी रैंकिंग के लिए प्रतिशत अंकों को महत्व देती है और इसी से रैंक तय होती है।