Weather Update Today : दक्षिण में बारिश का दौर जारी, केरल के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए आज के मौसम का हाल?

नई दिल्ली – Weather Update Today : वायू प्रदूषण की चपेट में सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों के शहर हैं। इसके साथ ही मुंबई में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार ही चल रहा है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में 400 के पार है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) के अनुसार दिल्ली और मुंबई में फिलहाल यानी आगामी एक सप्ताह तक AQI में कमी आने के कोई आसार नहीं हैं।
तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट
उधर, दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है। केरल और तमिलनाडु में शुनिवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, रविवार को तमिलनाडु के नीलगिरी, कोयंबटूर, थेनी और थिरुनेलवेली जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। ऐसे में लोगों से गुजारिश की गई है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
केरल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
इसी तरह मौसम विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा, इडुक्की, मलप्पुरम और कोड़िकोड जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। केरल और माहे में बारिश के साथ बिजली गिरने और तूफान (हवाओं की गति 30-40 किमी. प्रति घंटे) के साथ आने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक,में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
बारिश के मद्देनजर केरल में ऑरेंज अलर्ट
वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की उम्मीद है। IMD ने केरल के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अगले हफ्ते बर्फबारी होगी तेज
इस बीच स्काइमेट वेदर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है। 7 नवंबर को हिमाचल, जम्मू-कशमीर और उत्तरखंड में हिमपात हो सकता है।