लखनऊ – उत्तर प्रदेश में आए दिन जहॉ जनता की सुविधा के लिए कोई न कोई काम किया जाता है। वहीं, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा यात्रियो की सुरक्षा के लिए लाइव ट्रेकिंग सिस्टम लाने जा रही है।जिससे महिलाओं संबंधित अपराध में लगाम लग सके और प्रदेश में भयमुक्त यात्रा कर सके। ट्रेकिंग सिस्टम लगाने के लिए उत्तरप्रदेश परिवहन निगम ने एनईसी कॉर्पोरेशन इंडिया को चुना है। लाइव ट्रैकिंग की मदद से बसों की लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।
ट्रेकिंग सिस्टम से होगी महिलाओं की सुरक्षा
लाइव ट्रैकिंग से यात्रियों सहित महिलाओं की सुरक्षा की देखभाल हो सकेगी। एनईसी कॉर्पोरेशन इंडिया ने मंगलवार को बताया कि उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने लाइव ट्रैकिंग-यात्री सूचना प्रणाली परियोजना के लिए मास्टर इंटीग्रेटर के रूप में चुना है।
बसों में सुरक्षा बढ़ाना, बसों की लाइव ट्रैकिंग करना, महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करना, यूपीएसआरटीसी बसों में यात्रियों के अनुभव को बढ़ाना, कंपनी ने कहा- बेहतर काम करेंगे, यूपीएसआरटीसी महाप्रबंधक (आईटी) यजुवेंद्र कुमार ने कहा कि एनईसी इंडिया ने भारत के अलावा मध्य पूर्व के भी कई देशों में बस परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है।
सहायता के लिए आपातकालीन सुरक्षा बटन भी लगाए जाएंगे
इस परियोजना के तहत बसों की लाइव ट्रैकिंग के साथ-साथ यूपीएसआरटीसी के अधितर बसों में एआईएस 140-आधारित वाहन स्थान ट्रैकिंग उपकरण और आपातकालीन सुरक्षा बटन भी लगाए जाएंगे। यात्रियों को जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य के 100 बड़े और प्रमुख बसअड्डों पर बड़ी डिस्पले स्क्रीन भी लगाई जाएगी। जिससे इसके प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। लखनऊ स्थित यूपीएसआरटीसी मुख्यालाय में एक कमांड कंट्रोल सेंटर खोला जाएगा। इसके अलावा क्षेत्रीय मुख्यालयों में 20 दृश्य केंद्र भी स्थापित होंगे।