यूपी

UP Police Paper Leak Case : यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया गया, अब इस IPS को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ – UP Police Paper Leak Case : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में हुए पेपर लीक को लेकर योगी सरकार लगातार एक्शन में नजर आ रही है। हाल ही में उन्होंने पेपर को रद्द करते हुए फिर से एग्जाम करवाने का आदेश दिया था। अब मंगलवार को इस मामले पर एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए पेपर लीक माफिआओं के विरुद्ध अपने जीरो टोलेरेंस नीति को साफ़ कर दिया है।

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को पद से हटाया गया

खबर है कि आज यानी 5 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से अब इस मामले पर एक्शन लेते हुए भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को पद से हटा दिया है। सरकार ने यह एक्शन उनके तरफ से FIR दर्ज कराने में हीला हवाली के चलते लिया है। ऐसे में अब उनकी जगह DG विजिलेंस राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त सौंपा गया है।

पेपर लीक के बाद रदद् हुई परीक्षा

आपको बता दे कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के अंदर  60 हजार से ज्यादा सिपाही भर्ती को लेकर परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें करीब 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा को पेपर लीक के बाद रद्द कर दी गई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब योगी सरकार लगातार एक्शन लेते हुए नक़ल माफिआओं पर नकेल कसने में जुट चुकी है। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए आज सरकार ने ये फैसला लिया है। 

6 महीने में दोबारा होगी यूपी कॉन्स्टेबल की परीक्षा

17 और 18 फरवरी 2024 को प्रदेश भर में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद देशभर में स्टूडेंट्स जमकर हंगामा किया और फिर योगी सरकार द्वारा परीक्षा कैंसिल कर 6 महीने में दोबारा परीक्षा करने के आदेश दिए गए। पेपर लीक की इस घटना पर एसटीएफ अभी भी जांच कर रही है। ऑफलाइन हुई इस परीक्षा में 2 दिन में 48 लाख से अधिक नौजवानों ने परीक्षा दी थी।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button