नौकरीयूपी

UP IPS Transfer : योगी सरकार ने यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, कानपुर, वाराणसी ,लखनऊ के कई अफसर बदले

लखनऊ UP IPS Transfer : पुलिस विभाग में नौ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। डीजी फायर सर्विस के पद पर 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा को तैनाती दी गई है। बीते दिनोें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डीजी आदित्य मिश्रा प्रतीक्षारत थे। जबकि डा.के. एजिलरसन को आइजी यूपी 112 बनाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं। जल्द अन्य अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।

8 आईपीएस अधिकारियो के ट्रांसफर

तबादलों के क्रम में वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन को आईजी यूपी-112 लखनऊ बनाया गया है। 

डीआईजी एटीएस रहे मनोज कुमार सोनकर को डीआईजी पीएसी अनुभाग वाराणसी के पद पर भेज दिया गया है।

सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस अधीक्षक शगुन गौत्तम को सीतापुर पीटीसी में भेज दिया गया है।

2011 बैच के आईपीएस राजेश कुमार सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे अभी तक कानपुर में तैनात थे।

3 पीसीएस अधिकारियों के हुए थे तबादले

इससे पहले सोमवार को प्रदेश सरकार ने तीन पीसीएस अधिकारियों के तबादले क‍िए थे। इनमें आदित्य कुमार प्रजापति को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव से अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व) प्रतापगढ़ बनाया गया है। वहीं, कुंवर बहादुर सिंह को बिजनौर के उपजिलाधिकारी से सचिव, विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर व कार्तिकेय सिंह को लखीमपुर खीरी के उपजिलाधिकारी से बाराबंकी के उपजिलाधिकारी बनाया गया है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button