Unique Murder Case, उत्तराखंड : हल्द्वानी में फेमस बिजनेसमैन अंकित चौहान मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारी अब खुद इस बात हैरान हैं। उनका कहना है कि यह राज्य का पहला ऐसा केस है। मामले के खुलासे के बाद लोग मर्डर को प्लान करने वाली प्रेमिका किसी विषकन्या से कम नहीं है। उसी ने अंकित को डंसा। पैर में काटने के बाद अंकित की मौत हो गई। ऐसा लोग चर्चा कर रहे हैं।
SSP नैनीताल पंकज भट्ट ने पूरी वारदात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सनसनीखेज वारदात पहली बार राज्य में कारित हुई है। इससे पहले स्टेट में ऐसा मर्डर केस देखने या सुनने को नहीं मिला। अंकित के मर्डर में उसकी प्रेमिका समेत पांच लोग शामिल रहे। प्रेमिका ने ही अंकित की हत्या सांप से कटवाकर की थी।
महिला का नाम डॉली उर्फ माही है। उसने ही इस पूरी साजिश को रचा और फिर एक सपेरे की मदद से अंकित के पैर पर सांप से कटवाकर उसकी हत्या करा दी। सपेरा सांप लेकर आया था। पूरा मर्डर केस प्लान था, जिसे एक्सीडेंट का स्वरूप देने की कोशिश की गई। मामले में सपेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला डॉली समेत चार लोग फरार हैं।
पुलिस कस्टडी में सपेरे रामनाथ ने पूरी वारदात को कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि कैसे डॉली ने उसे रुपये दिए। उसने यह भी बताया कि माही और अंकित के बीच संबंध थे। वो हर रोज डॉली के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। डॉली उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। ऐसे में डॉली ने उसे ठिकाने लगाने का प्लान किया, इसके बाद उसने मुझसे संपर्क किया।
पूरे मर्डर केस में डॉली उर्फ माही की तलाश जारी है। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही चारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मर्डर केस की चारों ओऱ चर्चा हो रही है।