मेवात हिंसा में दो रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार, दो हजार लोगों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजो कि होगी जांच

हरियाणा – हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुए धार्मिक यात्रा के दौरान जिहादियों द्वारा की गई हिंसा के मामले में प्रशासन ने जांच तेज कर दी है। ऐसे में हिंदु संगठनों पर हुए हमलो में रोहिंग्या कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दो रोहिंग्या मुसलमानों के गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस बात की भी आशंका जताई जा रही है की मामले में रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है, इस बात का पता लगाने के लिए करीब दो हजार रोहिंग्या मुसलमानों के आधार कार्ड व अन्य सभी दस्तावेजो की जांच होगी।
पकड़े गए दो जिहादियों में से एक का नाम सैफुल और दुसरे का नाम महबूब है।
इन दोनों को खेड़ला चौक पर हुई हिंसा में पकड़ा गया था। पूछताछ में दोनों ने इस बात को कबूला की वो कई लोगों के साथ म्यांमार से असम आए थे। असम आने का बाद दोनों ने वहां का नागरिक बनने के लिए आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज बनवाए थे। इसके बाद वो दिल्ली आ कर रहने लगे जहां उनकी मुलाकात नूंह के एक मौलाना से हुई थी। दोनो डेढ़ साल से नूंह में ही रह रहे थे। सैफुला नंगली गांव में और महबूब पुराने बस स्टैंड के पास रहता था। दोनों ही जगाहों को रोहिंग्या कैंप के नाम से जाना जाता है।
नूंह हिंसा में रोहिंग्या कनेक्शन सामने आने के बाद से ही जिला प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है एक पुलिस अधिकारी का कहना है की जांच में सामने आया है कि जिले में करीब दो हजार रोहिंग्या मुसलमानों का परिवार रहता है। ऐसे में सभी के पहचान पत्रों की जांच की जाएगी। साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी की इन सभी ने अपना आधार कार्ड कैसे बनवाया था।