Stock Market LIVE 07 March : शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार रिकॉर्ड़तोड़ तेजी जारी है। प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम पर ट्रेड कर रहे। पहली बार सेंसेक्स 74240 और निफ्टी 22520 को पार किया। मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी है, जबकि ऑटो और IT सेक्टर में बिकवाली है। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 408 उछलकर पहली बार 74,085 पर बंद हुआ था।