देशव्यापार

Share Market : बाजार ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, क्या बाजार में 8 दिनों की तेजी पर लगेगा ब्रेक? जानें ताजा अपडेट

Share Market : शेयर बाजार ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करता जा रहा है। सोमवार को निफ्टी 20 हजार के लेवल को क्रॉस कर चुका है। मंगलवार को सेंसेक्स भी 68 हजार के लेवल को क्रॉस कर जाए। निफ्टी को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है, वो वाकई चौंकाने वाली है। निफ्टी ने 10 साल के बाद रिटर्न देने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाजार जानकारों की मानें तो 10 साल के बाद निफ्टी में 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। जिसके साल 2025 तक 17 फीसदी से ज्यादा होने का अनुमान है। जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी, खुदरा निवेशकों की ओर से डिमांड और भारत बाजार को लेकर आउटलुक साफ बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में तेजी जा रही रह सकती है।

दो साल में 17 फीसदी रिटर्न देने की संभावना

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार एक दशक के बाद निफ्टी इंडेक्स में इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) हाल ही में 15 फीसदी की लिमिट से ऊपर चला गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 तक इसका 17 फीसदी तक विस्तार होने की संभावना है। जानकरी के अनुसार 2014 में निफ्टी का आरओई लगभग 15 फीसदी के आसपास था, जो 2022 में घटकर लगभग 12 फीसदी हो गया और तब से लगभग 16 फीसदी पर दोबारा वापस आ गया है।

क्या कहते हैं मार्केट के जानकार?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक इक्विटी स्ट्रैटिजिस्ट विनोद कार्की के अनुसार जिन शेयरों में वित्त वर्ष 2023 से 2025 तक अपने आरओई में सुधार होने और वैल्यू क्रिएशन जोन में ट्रांजिशन होने की संभावना है, उनमें ऑटो, कैपिटल गुड्स, इंफ्रा, यूटिलिटी, टेलीकॉम, कमोडिटीज और फाइनेंशियल इंटेंसिव साइकलिक सेक्टर्स शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार आरओई ट्रैजेक्ट्री 2003-2007 के बीच प्री-ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के युग से पहले जब एलएंडटी, बीएचईएल, भारती, एनटीपीसी, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसीसी, रिलायंस और डीएलएफ जैसे कैपिटल इंटेंसिव साइकलिक स्टॉक सब-14 फीसदी के लेवल पर थे, वो मौजूदा समय में 15 फीसदी से ज्यादा के वैल्यू क्रिएशन सेक्टर्स में चेंज हो गए हैं।

रिकॉर्ड लेवल पर है शेयर बाजार
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 528.17 अंकों की तेजी के साथ 67,127.08 अंकों पर बंद हुआ। लाइफ टाइम हाई से करीब करीब 500 अंक पीछे हैं। 20 जुलाई को सेंसेक्स ने 67619.17 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी सोमवार को 20 हजार के लेवल को क्रॉस कर गया था और 176.40 अंकों की 19,996.35 अंकों पर बंद हुआ। आंकड़ों के अनुसार 20,008.15 अंकों के साथ नया लाइफ टाइम रिकॉर्ड बनाया। जानकारों की मानें तो निफ्टी शॉर्ट टर्म में 21 हजार के लेवल पर जल्द पहुंच सकती है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button