नई दिल्ली – Patrol – Diesel Price : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। मौजूदा साल ब्रेंट के दाम में साढ़े 8 फीसदी से ज्यादा और डब्ल्यूटीआई की कीमत में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। शुक्रवार को भी कच्चे तेल की कीमत में 2 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
दो साल से तेलो की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ?
करीब दो साल से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में मई 2022 में बदलाव देखने को मिला था। तब देश की वित्त मंत्री ने फ्यूल की कीमत में टैक्स को कम किया था। जबकि अप्रैल के बाद से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से कोई बदलाव नहीं देखा गया है।
क्या तेल के रेट मे होगा बदलाव
आपको बता दे की देश में लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है। अमूमन देखा गया है कि चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती देखने को मिलती है। हालांकि मुमकिन है कि अप्रैल के महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने शुरू हो जाएं। तब तक संभव है कि ऑयल कंपनियों का प्रोफिट एक लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाए। आपको बता दे की मौजूदा वित्त वर्ष में ऑयल कंपनियों का लाभ पहले 9 महीने में 69 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है।
तब तक संभव है कि चौती तिमाही में कंपनियों का प्रोफिट 25 से 30 हजार करोड़ रुपए हो। हालांकि आपको बता दे की ऑयल कंपनियों की ओर से कहा गया है कि उन्हें डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। जबकि पेट्रोल पर प्रोफिट प्रति लीटर के हिसाब से 10 रुपए से गिरकर 6 रुपए प्रति लीटर ही रह गया है। अब आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं।
क्या है कच्चे तेल की कीमत
इस बात में कोई शक नहीं कि कच्चे तेल की कीमत में मौजूदा साल में इजाफा देखने को मिला है। बीते 63 दिन में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 8.45 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद से दाम 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं. खास बात तो ये है कि खाड़ी देशों का तेल 8 फरवरी के बाद से 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे नहीं आया है। शुक्रवार को भी इसमें करीब 2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। मौजूदा साल में अमेरिकी तेल के दाम में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। मौजूदा समय में डब्ल्यूटीआई के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं। खास बात तो ये है कि 8 फरवरी के बाद से अमेरिकी तेल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे नहीं आए हैं।
दो साल से फ्रीज हैं तेल के दाम
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश के महानगरों में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 मई 2022 के दिन बदलाव देखने को मिला था। उस वक्त देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स को कम किया था। उसके बाद कुछ प्रदेशों ने वैट को कम या बढ़ाकर कीमतों को प्रभावित करने का प्रयास किया था। दिलचस्प बात ये है कि जब से देश में इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज बदलाव होने की शुरुआत हुई है, तब से यह पहला मौका है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने रिकॉर्ड टाइमलाइन के दौरान कोई बदलाव नहीं किया है।
इतनी है देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
- नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपए प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपए प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपए प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपए प्रति लीटर
- नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपए प्रति लीटर
गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बीते कई दिनों से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल का रेट हर राज्य में अलग-अलग होता है क्योंकि हर राज्य की सरकार पेट्रोल-डीजल पर अपना टैक्स लगाती है।
SMS से जानें अपने शहर का भाव
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231009_083802-1024x714.jpg)
अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें।