
नई दिल्ली – 14 अगस्त, 1947 भारत के इतिहास का वो काला दिन है जिसे चाहकर भी कभी भुलाया नहीं जा सकता। एक तरफ जहां दशकों की गुलामी के बाद देश आजादी का सूरज देखने को बेकरार था, तो वहीं दूसरी तरफ देश के दो टुकड़े हो रहे थे। धर्म के नाम पर लोगों को बांट दिया गया। देश बंटवारे में लाखों लोगों ने अपनों को खोया, घर-बार छूटा। बंटवारे का दंश झेलने वाले देशवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज पूरा देश विभाजन विभीषिका दिवस मना रहा है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी स्मृति दिवस की श्रद्धांजलि
बंटवारे के दर्द को याद करते हुए हर साल 14 अगस्त को पूरा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाता है। आज के दिन बंटवारे का दंश झेलने वाले लोगों को नमन किया जाता है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कई बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा। बंटवारे का दंश झेलने वालों की याद में बीजेपी मौन जुलूस भी निकालेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
बंटवारे में आपनी जान गवाने वाले लोगों को याद कर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई। इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
बीजेपी निकालेगी आज मौन जुलूस
बीजेपी बंटवारे का दंश झेलने वाले देशवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में बीजेपी द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर दिल्ली के जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक बीजेपी द्वारा मौन जुलूस निकाला जाएगा।विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर दिल्ली के मुख्य रेलवे स्टेशन जैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के सेमिनार में भाग लेंगे।