अब एलपीजी गैस पड़ेगी बस 600 रुपए में, अनुराग ठाकुर ने किया बड़ा बड़ा ऐलान

नई दिल्ली – केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक और राहत प्रदान की गई है। बुधवार को कैबिनेट बैठक के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया है। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि घरेलू LPG गैस की कीमत में रक्षाबंधन के अवसर पर 200 रुपए कटौती की गई। इसके तुरंत बाद ही दी गई इस राहत से करोड़ों महिलाओं को सहायता मिलेगी।
लगातार दूसरी बार मिली राहत
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहले रसोई गैस की किमत 1100 थी, जो रक्षाबंधन के अवसर पर 200 की छूट मिलने के बाद 900 रुपए हो गई। लाभार्थियों को पहले 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही थी, जिससे लाभार्थियों को 700 रुपए चुकाना पड़ता था। अब सब्सिडी में 100 रुपए बढ़ाए जाने के बाद इसकी कीमत 600 रुपए हो गई है। पीएम मोदी की ओर से बड़ी राहत मदद के रूप में आज यह फैसला किया गया है
बढ़ाया जाएगा हल्दी निर्यात
बुधवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फसल उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड’ (National Turmeric Board) का गठन करने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि हल्दी निर्यात बढ़ाकर एक अरब डॉलर करने का टारगेट रखा गया है।
फिलहाल देश से 1600 करोड़ रुपए का हल्दी निर्यात होता है। जिसे बढ़ा कर करीब 8 हज़ार 400 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का गठन होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों तेलंगाना में अपनी एक रैली के दौरान इस बोर्ड के गठन की घोषणा की थी, जिसका आज नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।




