लखनऊ में पारिवारिक विवाद ने ली दो जिंदगियां, आलमबाग में दामाद ने सास-ससुर की हत्या की

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए एक दामाद ने अपने ही सास ससुर की गॉड कर ह्त्या कर दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी प्रथम जांच कि आरोपी दामाद अपनी पत्नी से इस लिए नाराज था, कि वह अपने मायके में रहती थी, जिसको लेकर अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था और मृतक सास ससुर दामाद का पक्ष न लेकर अपनी लड़की का पक्ष लिया करते थे, जिस बात की नाराजगी का अंत हत्या में बदल गया फ़िलहाल आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़िए कहां इस वारदात को दिया गया अंजाम
आपको बताते चलें कि रिश्तों का क़त्ल लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा इलाके में अंजाम दिया गया, जहाँ रहने वाले अनंतराम अपनी पत्नी आशा और अपनी बेटी पूनम के साथ रहते थे। अनंतराम ने अपनी बेटी की शादी जगदीश से कराइ थी,

लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही जगदीश और पूनम में अनबन हो गई और बात इस कदर तक पहुँच गई कि पूनम ससुराल छोड़ कर अपने पिता अनंतराम और माँ आशा के साथ वापस आकर रहने लगी। इस बात को लेकर जगदीश अक्सर परेशान रहता था और अक्सर वह अपनी ससुराल जाकर पूनम को साथ रहने को कहा करता था।
बीती रात को भी हुआ कुछ ऐसा
पुलिस के मुताबिक पड़के गए आरोपी दामाद ने बताया कि वह बुधवार की बीती रात को भी पूनम को मनाने के लिए अपनी ससुराल हुआ था, जहां उसकी ससुर अनंतराम से तीखी बहस हो गई और उसका गुस्सा इतना भड़क उठा कि उसने चाकू से अनंतराम को मौत के घाट उतार दिया,

जिसे देख अपने पति को बचाने आईं अनंतराम की पत्नी आशा को भी दामाद ने नहीं बख्शा और उन पर भी चाकुओं से इतने वार किये की उनकी मौके पर ही मौत हो गई।




