देशयूपीराजनीति

Karni Sena : राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने पर करणी सेना का संग्राम तेज, आगरा की रैली में उमड़े हजारों लोग

Karni Sena : आगरा में करणी सेना की रैली में भारी भीड़ उमड़ी है। करणी सेना के सदस्यों के साथ-साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आगरा पहुंचे हैं। एक अनुमान के मुताबिक एक लाख से ज्यादा की भीड़ इस रैली में पहुंची है। करणी सेना के सदस्यों के हाथ में तलवार लिए रैली में शामिल हुए हैं। रैली को लेकर आगरा में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। यह रैली सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में बुलाई गई है।

सांसद रामजी लाल सुमन ने दिया था बयान

सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान में कहा था कि “बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहिम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए” ।​

राजपूत समाज में आक्रोश

https://twitter.com/republicnownews/status/1910986535542890720

इस बयान के बाद से करणी सेना और राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया है। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी सपा सांसद के बयान की निंदा करते हुए राणा सांगा को ‘नेशनल हीरो’ बताया और कहा कि उनकी तीन पीढ़ियों ने मुगलों से लड़ाई लड़ी है ।​ इस विवाद के चलते आगरा में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात है।

करणी सेना की मांग

आगरा के एतमादपुर इलाके में करीब 50,000 स्क्वायर मीटर के खेत को समतल कर सभा स्थल में तब्दील कर दिया गया है। रैली के द्वारा करणी सेना सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के एक विवादास्पद बयान के विरोध में शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस रैली के जरिए करणी सेना रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग को जोरदार तरीके से उछाल दिया है।

प्रशासन हुआ अलर्ट

कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था, लेकिन भीड़ के आक्रोश और असामाजिक गतिविधियों के आगे कानून व्यवस्था की चुनौती और बढ़ गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस स्थिति को कैसे नियंत्रित करता है और आने वाले समय में इस मुद्दे को किस तरह सुलझाया जाता है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button