खेलदेश

Ind vs WI: Yashasvi Jaiswal ने रच दिया इतिहास,तोड़ डाला रोहित शर्मा का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स – टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में जमकर बरसा। उन्होंने मैच में बेहतरीन बैटिंग करते हुए विंडीज के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। यशस्वी ने 51 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने दमदार अर्धशतक जड़ते ही एक नया इतिहास रच दिया। यशस्वी ने कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा का 14 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ दिया।

Ind vs WI 4th T20: Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा कप्तान Rohit Sharma 14 साल पुराना रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा ओपनर बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा 21 साल और 227 दिन की उम्र में कर दिखाया है। उनसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 22 साल 41 दिन की उम्र में ये कमाल किया था। रोहित ने साल 2009 में आयरलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, ईशान किशन ने साल 2021 में 22 साल और 41 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।

Ind vs WI 4th T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया
वेस्टइंडीज ने चौथे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टीम की तरफ से शाई होप ने 45 रन की पारी खेली। शिमरोन हेटमायर ने 61 रन की पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट और अक्षर,चहल और मुकेश को 1-1 सफलता मिली।

इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत कमाल की रही। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शतकीय साझेदारी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने 84 रन और गिल ने 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने नाबाद 7 रन बनाए। टीम इंडिया ने 17 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 9 विकेट से जीत दर्ज की।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button