खेल

IND vs PAK : क्रिकेट के महाकुंभ का सबसे बड़ा मुकाबला होगा आज, तो जान लीजिए कैसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11 और ड्रीम टीम?

नई दिल्ली – India vs Pakistan Match : भारत बनाम पाकिस्तान मैच का इंतजार आज वर्ल्ड कप 2023 में खत्म होने जा रहा है। यहां पर विश्व कप के 12वें मैच के तौर पर कायदे से फैंस के लिए आज क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो रहा है। आज के ड्रीम मैच की ड्रीम टीम पर भी सबकी नजरें रहेंगी और प्लेइंग 11 पर भी। आइए इन दोनों पर ही एक नजर डालते हैं।

कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

ये मैच हाई स्कोरिंग होने के चांस हैं। पिच स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के लिए लगभग न्यूट्रल ही है लेकिन बल्लेबाजों के पक्ष में झुकी हुई है। यहां वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 280 प्लस का टारगेट 40 ओवर से पहले ही हासिल कर लिया था।

इस मैच में भारत के स्टाइलिश ओपनर शुभमन गिल वापस लौट सकते हैं। रोहित ने कहा है कि वे 99 प्रतिशत मैच के लिए उपलब्ध है। आज गिल की फिटनेस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। ऐसे में ईशान किशन को बाहर जाना पड़ सकता है।

पिच पर क्योंकि स्पिन का बड़ा रोल नहीं होगा तो भारत शार्दुल ठाकुर के साथ ही जा सकता है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि शमी वापसी करेंगे या नहीं। शमी ने अभी तक वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेले थे और पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज को बड़ी मार पड़ी थी।

क्या भारत सिराज, शमी और बुमराह के साथ जाएगा या फिर बुमराह, शमी और शार्दुल के साथ जाएगा? एक कॉम्बिनेशन शार्दुल, सिराज और बुमराह का चला ही आ रहा है। इस पर नजर रहेगी।

कैसी होगी पाकिस्तान की टीम

दूसरी ओर पाकिस्तान वही टीम रखेगा जो उसने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतारी थी। फखर जमान की जगह पर अब्दुल्ला शफीक ओपनिंग में जारी रहेंगे। गेंदबाजी में केवल एक बदलाव हो सकता है कि हसन अली की जगह पर मोहम्मद वसीम को बुलाया जाए. हालांकि इसके चांस भी कम ही हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

भारत बनाम पाकिस्तान ड्रीम टीम

विकेटकीपर– केएल राहुल, मोहम्मद रिजवान।

बल्लेबाज– रोहित शर्मा, विराट कोहली।

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, सऊद शकील।

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी।

कप्तान और उप-कप्तान की पसंद– हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button