विदेश

Hamas Israel War : हमास-इजराइल जंग के बीच कतर का बड़ा ऐलान, नहीं रोकेगा ईरान का 6 अरब डॉलर

Hamas Israel war : इजराइल और हमास के बीच करीब एक हफ्ते से जंग जारी है। इस जंग के बीच कतर ने एक बड़ा फैसला किया है। उसने ईरान के 6 अरब डॉलर के फंड पर दोबारा रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने कहा कि ईरानी फंड का इस्तेमाल अमेरिका और ईरान के बीच हुई डील के अनुसार किया जाएगा। पीएम अल थानी ने कतर में ईरान के फंड पर रोक लगाने के साफ इनकार कर दिया।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था बाइडेन प्रशासन ने दोहा में ईरान के फंड को फिर से फ्रीज कर दिया है, जिसे पहले कैदी अदला-बदली समझौते के रूप में जारी किया गया था। दावा तो यह भी किया गया था कि अमेरिका और कतर ने ईरान को छह अरब डॉलर देने से इनकार कर दिया है। मगर कतर ने बाइडेन प्रशासन के दावे को खारिज कर दिया।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने कहा कि कतर ईरान और अमेरिका के हुए समझौते को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उस फंड का उपयोद समझौते के अनुसार किया जाएगा। बता दें कि पिछले महीने ही अमेरिका और ईरान के बीच एक समझौता हुआ था।

इस समझौते के तहत ईरान ने उसकी जेलों में बंद पांच अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया था। इसके बदले में अमेरिका ने विदेशों में ईरान की जब्त की गई संपत्ति के 6 बिलियन डॉलर यानी 49 हजार करोड़ कतर भेज दिए थे। इसके बाद यह फंड ईरान को दिए जाने थे।

इजराइल-हमास जंग में ईरान की संलिप्तता नहीं

हाल ही में अमेरिका ने कहा था कि इजराइल-हमास जंग में ईरान की संलिप्तता नहीं है। दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि इजराइल पर हमास के हमले में ईरान का हाथ है। मगर जब अमेरिकी एनएसए से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना फिलहाल उनके पास नहीं है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी इसका जुटाने की कोशिश कर रहा है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button