देशधर्म व ज्योतिषयूपी

अयोध्या में होटल, गेस्ट हाउस की जमकर हो रही बुकिंग, यहां जानें वजह

अयोध्‍या में राम मंद‍िर न‍िर्माण के साथ ही जनवरी 2024 में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ल‍िए तैयार‍ियां जोरों पर हैं। समारोह में देशभर से लोगों के आने की उम्‍मीद है। ऐसे में देशभर के ट्रैवल एजेंटों ने अयोध्‍या पर अपनी नजरें जमा रखी हैं। ट्रैवल एजेंट्स अभी से शहर के होटल, धर्मशालाओं और गेस्‍ट हाउस की बुकिंग करने में जुट गए हैं, ज‍िससे इन्‍हें बाद में अधि‍क दामों पर देकर जमकर मुनाफा कमा सकें।

दरअसल, राम मंद‍िर के उद्घाटन की संभाव‍ित तारीख को देखते हुए 20 जनवरी से 26 जनवरी 2024 में अयोध्‍या में होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की बुकिंग के ल‍िए र‍िक्‍वेस्‍ट की भरमार हो गई है। लूट-घसोट के ल‍िए ट्रैवल एजेंट्स अभी से होटलों की बुकिंग कर लेना चाहते हैं, ज‍िससे बाद में इन्‍हें मनमाने दामों पर क‍िराए पर द‍िया जा सके।

दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना
प्राण प्रतिष्ठा के सात दिन पहले ही देशव्यापी उत्सव मनाया जाएगा। तकरीबन पांच लाख गांवों के देव स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे, जो माहौल को भक्तिभाव से ओतप्रोत व राममय बनायेंगे। कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई बड़ी हस्तियों का आगमन प्रस्तावित है। दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने संभावना है।

लोगों से क‍िया जा रहा ये आग्रह

  • अयोध्या में आवासीय क्षमता के अनुसार ही विशिष्टजनों को आमंत्रित करने का विचार किया जा रहा है।
  • इसके अलावा लोगों से गांव-गांव उत्सव मनाने, रामायण, सुंदरकांड का पारायण करने और प्राण प्रतिष्ठा के दिन भंडारा आयोजित करने का आग्रह किया जाएगा।
  • शहर के लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वह बाहर से आने वालों को अपने यहां ठहरायें।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button