अपराध व घटनादेशमनोरंजनशहर व राज्य
Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, वजह- आर्थिक तंगी; कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

Art Director Nitin Desai Committed Sucide: बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने बुधवार की सुबह 4 बजे के करीब खुदकुशी की। रिपोर्ट्स की मानें तो 58 साल के नितिन देसाई ने करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाई है।
- नितिन देसाई ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्मों के सेट डिजाइन किये हैं।
- खालापुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
- इस मामले पर बात करते हुए महाराष्ट्र के MLA महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन देसाई पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
मामले में समाचार एजेंसी ANI ने रायगढ़ एसपी का बयान लिखा। एसपी ने कहा, ”आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का शव हमें करजत में स्टूडियो में लटका मिला था। सेट पर काम करने वाले वर्कर ने हमें उनके निधन की जानकारी दी थी। जब पुलिस की टीम स्टूडियो में पहुंची तो, हमें उनका शरीर लटका हुआ मिला। हम इस मामले में सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए मामले की आगे जांच कर रहे हैं।”