
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चीफ सलेक्टर अजित अगरकर वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात करेंगे। टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम वहां पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए गई है। टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 2 महीने बचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर वर्ल्ड कप की योजनाओं के संबंध में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाले हैं। BCCI सूत्र ने बताया, अगरकर वेस्टइंडीज दौरे पर द्रविड़ और कप्तान रोहित के साथ वर्ल्ड कप पर चर्चा करेंगे।
वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम से जुड़ जाएंगे अगरकर
BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया, फिलहाल चयन कमेटी के मेंबर सलिल अंकोला वेस्टइंडीज में हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वह वापस आ जाएंगे। वहीं अगरकर वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।
चयन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद अगरकर ने अभी तक टीम मैनेजमेंट से मुलाकात नहीं की है। उनका वेस्टइंडीज दौरा टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में रणनीति पर चर्चा करने का यह पहला मौका होगा।