Indian Air Force New Ensign: भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर रविवार (8 अक्टूबर 2023) को एक नया अध्याय जुड़ गया है। भारतीय वायुसेना को नया झंडा मिला है। ये बदलाव 72 साल बाद किया गया है। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने परेड के दौरान झंडा बदलने के साथ वायु योद्धाओं को शपथ भी दिलाई। नए ध्वज के ऊपरी दाएं कोने में वायुसेना का लोगो शामिल किया गया है।
नए झंडे का अनावरण
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/indian-air-force-new-flag-1024x576.jpg)
भारतीय वायुसेना इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कार्यक्रम कर रही है। इस दौरान भारतीय वायुसेना को नया झंडा मिल गया। इस झंडे का अनावरण इंडियन एयर फोर्स चीफ वी आर चौधरी ने किया है। इस मौके पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित थे। इसी साल इंडियन नेवी को भी नया झंडा मिला था। इसके बाद ये दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
1950 में मिला था मौजूदा झंडा
भारतीय वायुसेना की स्थापना ब्रिटिश सरकार के अंदर 8 अक्टूबर 1932 को किया गया था। उस समय इसका नाम रॉयल एयरफोर्स था। भारत की आजादी के बाद साल 1950 इसका नाम बदलकर भारतीय वायुसेना कर दिया गया। इसके साथ ही वायुसेना को नया झंडा भी मिला था।
एयर चीफ मार्शल ने कही ये बात
इस दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, “हमने अग्निवीरों के पहले बैच और महिला अग्निवीरों सहित उसके बाद के बैचों को सफलतापूर्वक भारतीय वायुसेना में शामिल किया है। इस साल पहली बार हमारे स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान ने भी एक विदेशी अभ्यास में भाग लिया। इस वर्ष के वायुसेना दिवस की थीम ‘आईएएफ-एयरपावर बियॉन्ड बाउंड्रीज़’ है। थीम वायुशक्ति की अंतर्निहित वैश्विक पहुंच को उपयुक्त रूप से दर्शाता है।
एयर शो कार्यक्रम
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231008_135500-1024x683.jpg)
इस साल के वायुसेना दिवस का थीम है “IAF – Airpower Beyond Boundaries”।प्रयागराज में इस बार एयर शो का आयोजन किया गया। इस एयर शो में अमेरिका की चिनूक, जगुआर, चेतक, अपाचे और राफेल सहित कई लड़ाई विमान शामिल हुए। वायुसेना ने इसके जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और दुश्मनों को चेतावनी भी दी। इसके साथ ही सेना की ओर से कई और कार्यक्रम किए गए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91वें वायुसेना स्थापना दिवस पर सभी भारतीय वायुसेना कर्मियों को शुभकामनाएं दी।