देशजम्मूनई दिल्लीपंजाब

Indian Army : पाक के मंसूबे हवा में ही ध्वस्त, अमृतसर में पाकिस्तानी मिसाइल ढेर, भारतीय सेना ने POK की हर चाल को किया फेल

Indian Army : पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया। राजौरी, पुंछ और जम्मू में भी भारी गोलाबारी की गई। अमृतसर के मुग्लानी कोट गांव में शनिवार सुबह एक खेत में एक अज्ञात वस्तु के टुकड़े मिले। जहा आस-पास की जगह जली हुई थी। गांव के सरपंच ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई थी। अच्छी बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं वडाला गांव में पाकिस्तानी ड्रोन गिरा, जिसे सेना ने मार गिराया।

मार गिराया गया पाकिस्तानी ड्रोन

भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।

पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला

पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने तड़के करीब चार बजे इस्लामाबाद में जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया।चौधरी ने दावा किया कि भारत ने अपने जेट विमानों से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल दागीं।

( देश और दुनिया की विश्वसनीय खबरें, अब सरल हिंदी में – सिर्फ Republic Now पर।
राजनीति से लेकर आम जनजीवन तक, चुनावी विश्लेषण से लेकर वैश्विक घटनाओं तक – हर जरूरी अपडेट आपको मिलेगा यहाँ सबसे पहले।
सटीकता, स्पीड और सच्चाई के साथ – Republic Now, राष्ट्र की आवाज़। )

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button