नई दिल्ली – Aaj ka Rashifal : शनिवार को लव पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है। आपको इजहार करने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है। विवाह में जल्दबाजी करना घातक साबित हो सकता है। लव पार्टनर हैं तो आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मेष लव राशिफल
शादीशुदा हैं तो पति-पत्नी साथ में समय बिता सकते हैं। शनिवार का दिन दांपत्य जीवन के लिए बहुत अच्छा रहेगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपकी मुलाकात अपने होने वाली जीवनसाथी से होगी। सगाई होने की उम्मीद है। शनिवार को मन चंचल रहेगा, लेकिन भावनाओं पर काबू रखें।
वृष लव राशिफल
विवाह की उम्र है, लेकिन इसके लिए जल्दबाजी नहीं करें। धोखा भी मिल सकता है। शनिवार को लव पार्टनर की तलाशी पूरी हो सकती है। मन प्रसन्न रहेगा, क्योंकि अपने करीबी से मुलाकात संभव है। अपने प्यार की भावनाओं को पार्टनर के समक्ष जाहिर कर सकते हैं।
मिथुन लव राशिफल
शनिवार को जीवनसाथी के साथ प्रेम और सद्भाव बढ़ेगा। प्रेम संबंध वैवाहिक रिश्ते में बदल सकता है यानी आपको मन की मुराद मिलना तय है। शादीशुदा हैं या फिर अविवाहित, अपने रिश्तों को मजबूत करने को प्राथमिकता दें। परिवार में कलह से बचें और यह आपके हाथ में है।
कर्क लव राशिफल
शनिवार का दिन आपके लिए अच्छा ही नहीं बल्कि बहुत ही अच्छा है। प्रेमी के साथ धैर्य रखें। अपनी पार्टनर का मूड खराब करने वाली कोई भी बात न करें। प्रेमी-प्रेमिका का आपस में मुलाकात का संयोग बन रहा है।
सिंह लव राशिफल
ससुराल पक्ष की ओर से सतर्क रहें, क्योंकि ससुराल पक्ष से मतभेद हो सकते हैं। दिक्कत हो सकती है। प्रेमी के साथ शनिवार को अच्छा दिन बिताने का योग बन रहा है। पार्टनर रोमांटिक होगा ऐसे में वादविवाद से बचें। स्वयं को भी प्राथमिकता दें और अपने हित को भी ध्यान दें।
तुला लव राशिफल
शादीशुदा हैं तो पार्टनर की तबीयत खरीब हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। प्रेमी किसी वजह से नाराज हो सकता है, बात को संभालने की तरजीह दें। ध्यान रखें इस राशि वालों से जुड़े कुछ लोगों की लव लाइफ अच्छी नहीं होगी।
वृश्चिक लव राशिफल
शनिवार को दोस्तों की संख्या में इजाफा होगा, क्योंकि नए नए दोस्त बनेंगे। आपको नया पार्टनर मिल सकता है। शादीशुदा जीवन में नया मोड़ आने के आसार हैं। प्रेमी की ओर आकर्षण स्वाभाविक है। लव लाइफ अच्छी रहेगी।
कन्या लव राशिफल
लव लाइफ अच्छी रहेगी और अच्छी बात यह है कि आपके प्रेमी/प्रेमिका को आर्थिक लाभ हो सकता है। वाणी पर संयम रखें, स्थिति अनुकूल रहेंगीं। पार्टनर के साथ मिलकर संयुक्त फैसले लें। पार्टनर के साथ वाद-विवाद न करें।
धनु लव राशिफल
शांति से काम करने का दिन है। प्रेमी/प्रेमिका की तरफ से धोखा मिल सकता है और उसकी बेवफाई आपको परेशान कर सकती है। मामूली बात पर गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेड में झगड़ा होने के आसार हैं। संभलकर रहें।
मकर लव राशिफल
गर्लफ्रेंड से विवाद होने की संभावना है। छोटी बातों पर झगड़ा हो सकता है। कपल के बीच उत्साह बना रहेगा। शनिवार का दिन लव लाइफ के लिए सामान्य रहेगा।
कुंभ लव राशिफल
शनिवार को आप पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताएंगे। इसके साथ ही वैवाहिक संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। यहां तक कि प्रेमी-प्रेमिका को तुलनात्मक रूप से अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा।
मीन लव राशिफल
कोई अनजाना और अनचाहा दोस्त आपकी ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा सकता है। इसके साथ ही पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा खर्च कर सकते हैं। वहीं नई शादी हुई है तो यात्रा का योग बन रहा है।
( Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, धार्मिक मान्यताओं, धर्मग्रंथों से लेकर आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अलावा किसी भी तरह की जिम्मेदारी republicnow.in नहीं लेगा। )