तमिल एक्टर ने सेंसर बोर्ड पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, कहा- पैसे लेकर फिल्म ‘मार्क एंटनी’ का हिंदी वर्जन किया पास

नई दिल्ली – तमिल एक्टर विशाल ने सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) मुंबई के अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। विशाल की फिल्म ‘मार्क एंटनी’ 15 सितंबर को रिलीज हो गई है। यह एक तमिल भाषा की साइंस फिक्शन फिल्म है। उनका आरोप है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन को सेंसर से पास कराने के लिए उन्हें अधिकारियों को 6.5 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ी। विशाल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर ये सभी आरोप लगाए हैं।
मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था-विशाल
गुरुवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी नवीनतम फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी संस्करण के सेंसर सर्टिफिकेट को पास करने के लिए सीबीएफसी के मुंबई कार्यालय में बैठे अधिकारियों ने 6.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। विशाल ने कहा कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि इस फिल्म पर बहुत कुछ दांव पर लगा है।
कहा- असल जिंदगी में भ्रष्टाचार को पचाया नहीं जा सकता
वीडियो अपलोड करते हुए विशाल ने लिखा, ‘सिल्वर स्क्रीन पर भ्रष्टाचार दिखाना तो ठीक है लेकिन असल जिंदगी में यह हजम नहीं होता। खासकर सरकारी दफ्तरों में और सीबीएफसी मुंबई दफ्तर में तो और भी बुरा हाल हो रहा है। मुझे अपनी फिल्म मार्क एंटनी के हिंदी संस्करण के लिए दो लेनदेन में 6.5 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा। इसमें से मैंने 3 लाख रुपये फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए और 3.5 लाख रुपये सर्टिफिकेट के लिए दिए।
मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार में गयी : विशाल
विशाल ने आगे कहा, ‘मैं ये अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरे प्रोड्यूसर्स के लिए कर रहा हूं। क्या मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार में चली गयी? बिल्कुल नहीं.. यहां मैं सारे सबूत साझा कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हमेशा की तरह सच्चाई की जीत होगी।
पीएम मोदी और महाराष्ट्र सीएम से कार्रवाई की अपील की
वीडियो में विशाल ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने उन खातों की डिटेल भी अपलोड की है जिनमें उन्होंने अलग-अलग 3 और 3.5 लाख रुपये जमा किए हैं।