राजनीतिबिहार

Yogi Adityanath : दरभंगा की रैली में विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले “इंडिया गठबंधन में तीन बंदर – पप्पू, टप्पू और अप्पू”

Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। सभी दल मतदाताओं को लुभाने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा ज़िले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

रैली के दौरान योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा,

“इंडिया गठबंधन में तीन बंदर आ गए हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू
पप्पू सच बोल नहीं सकता,
टप्पू सच देख नहीं सकता,
और अप्पू सच सुन नहीं सकता।”

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि योगी ने यह टिप्पणी राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए की।

आरजेडी और सपा पर तीखा प्रहार

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश के खिलाफ बयान देते हैं, जो भारत की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने आरजेडी के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में बिहार नरसंहार और अराजकता का केंद्र बन गया था, जबकि अब राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

“अब मिथिला में सब चंगा है। पहले बिहार दंगे और अपहरण की घटनाओं से जूझता था, अब विकास की राह पर बढ़ रहा है।”

उन्होंने एनडीए उम्मीदवार मुरानी मोहन झा को जिताने की अपील करते हुए कहा,

“अगर बंटेंगे नहीं, तो कटेंगे नहीं। एक रहेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे। एनडीए की विजय ही बिहार की विजय है।”

“आरजेडी के शासनकाल में हुए थे 76 नरसंहार”

सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की सरकारों के समय 76 से अधिक नरसंहार हुए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब ये दल सत्ता में आए, बिहार में अपराध और अपहरण उद्योग का रूप ले लिया।

“जनता अब जान चुकी है कि किसने बिहार को पिछड़ा बनाया और किसने उसे विकास की दिशा दी।”

कश्मीर और हिंदुत्व का मुद्दा भी उठा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दल हिंदू विरोधी मानसिकता रखते हैं।

“आरजेडी, कांग्रेस और सपा न केवल रामभक्तों के विरोधी हैं, बल्कि ये मां जानकी और सनातन संस्कृति के भी विरोधी हैं।”

उन्होंने कहा कि सपा ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी, जिससे पूरा अयोध्या लहूलुहान हो गया था।
कश्मीर मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा,

“कश्मीर को विवादित कांग्रेस ने ही बनाया था, जबकि मोदी-शाह की जोड़ी ने धारा 370 हटाकर उसे आतंकवाद से मुक्त कराया।”

एनडीए सरकार को बताया “राम, राष्ट्र और विकास” की प्रतीक

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा और एनडीए की राजनीति राम, राष्ट्र और विकास के इर्द-गिर्द घूमती है,
जबकि विपक्ष जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति में फंसा है।

उन्होंने कहा,

“हमारा लक्ष्य बिहार को समृद्ध और सुरक्षित बनाना है। जनता को उन ताकतों से सावधान रहना होगा जो देश की एकता और अखंडता को कमजोर करना चाहती हैं।”

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button