World Cup 2023 : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड ने मंगलवार (17 अक्तूबर) को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है। नीदरलैंड (Netherlands VS South africa) की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रन हरा दिया। नीदरलैंड्स के लिए पॉल वैन मीकेरेन (Paul van Meekeren) ने शानदार गेंदबाजी की। पॉल वैन मीकेरेन ने 9 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए जिसने मैच को बचाने का काम किया। उन्होंने एडेन मार्करम और मार्को जानसन का विकेट लेकर टीम के लिए जीत की राह आसान कर दी थी। हालांकि, उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है।
फूड डिलीवरी का किया काम
दरअसल, पॉल वैन मीकेरेन की इस शानदार गेंदबाजी के बाद से उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ये 2020 की बात है जब उन्होंने बताया था कि वो फूड डिलीवरी कर रहे हैं। दरअसल, तीन साल पहले पूरी दुनिया पर जब कोरोना का कहर था तो कई क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हो गए थे। इस वजह से कई खिलाड़ियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिनमें से एक पॉल वान मीकेरेन भी थे। उन्होंने नवंबर 2020 में बताया था कि जिंदगी गुजारने के लिए वह फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट बंद है।
कैसा रहा है मीकेरेन का करियर?
साल 2013 में मीकेरेन ने वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था। उनका डेब्यू मैच भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही था और आज उसी टीम की वजह से वो चर्चा में आ गए है। 30 साल के मीकेरेन ने अब तक नीदरलैंड के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। वहीं, वह अब तक 57 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं और इस फॉर्मेट में उनके नाम 64 विकेट हैं।