World Cup 2023 Fantasy Team : साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड का आज होगा मुकाबला, जानिए कैसी हो सकती है मैच की ड्रीम टीम

World Cup 2023 : 2023 के क्रिकेट विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला होगा। नीदरलैंड्स एक छोटी टीम है, लेकिन इसने 2022 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इस हार को दक्षिण अफ्रीका ने अब भूला दिया है और टीम जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैेड ड्रीम टीम टिप्स
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बहुत मजबूत है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पिछले कुछ मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार 300 प्लस का स्कोर बनाते हुए विपक्षियों को 100 या उससे अधिक रनों से हराया है। मैच धर्मशाला में खेला जाएगा, जहां पर पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। आज दोपहर भी हल्की बारिश की संभावना है।
दोनों टीमों की ड्रीम 11 टीम ऐसी हो सकती है-
टॉप विकेटकीपर– क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन
डी कॉक जहां गजब की फॉर्म से गुजर दो वर्ल्ड कप मैचों में दो छक्के लगा चुके हैं तो क्लासेन एक क्लास फिनिशर हैं।
टॉप बल्लेबाज- रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम
ये दोनों प्रोटियाज खिलाड़ी भी इस वर्ल्ड कप में प्रचंड शतक जड़ चुके हैं और इस फॉर्मेट के धाकड़ बल्लेबाज हैं।
टॉप ऑलराउंडर– मार्को येनसन, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे
एकरमैन ने जहां अपनी बैटिंग से पिछले पांच मैचों में खुद को साबित किया है तो वे ऑफ स्पिन भी कर सकते हैं। बास डी लीडे का ओवरऑल बॉलिंग और बैटिंग परफॉरमेंस जबरदस्त है।
टॉप बॉलर- कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, आर्यन दत्त, तबरेज शम्सी
तबरजे शम्सी अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि पिच और मौसमी दशाओं को देखते हुए उनको गेराल्ड कोएत्जे के स्थान पर रिप्लेस किया जाता है या नहीं।
कप्तान या उप-कप्तान– क्विंटन डी कॉक, बास डी लीडे जैसे खिलाड़ियो को आप अपनी टीम में ये अहम रोल दे सकते हैं।
( Disclaimer- फैंटेसी क्रिकेट एक मनोरंजक गेम है, और इसमें जोखिम भी शामिल है। कोई गारंटी नहीं है कि ये खिलाड़ी वास्तविक मैच में अच्छा ही प्रदर्शन करेंगे। यहां दी गई टीम टिप्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सिर्फ एक अनुमान हैं। टॉस के बाद टीम में बदलाव भी संभव हो सकता है। कृपया अपनी टीम बनाने से पहले अपने रिसर्च भी करें और अपने जोखिम को समझें। किसी भी प्रकार के जोखिम की जिम्मेदारी रिपब्लिक नाऊ टीवी की नही होगी। )