मणिपुर के बाद अब पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगा है। उन महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाकर पीटा गया है। बंगाल भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने पूरी घटना को लेकर ट्वीट किया है और ममता बनर्जी की सरकार को आड़े हाथ लिया है। भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है।
चोरी के आरोप में पीटा
भाजपा नेता का आरोप है कि यह सनसनीखेज घटना मालदा के बामनगोला थाने के पाकुआहाट में हुई। यहां हर मंगलवार हाट लगती है। बाजार में पॉकेटमारी करने के संदेह में दो महिलाओं को पकड़ा गया और पिटाई शुरू हो गई। अमित माललीय द्वारा पोस्ट किये गये वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटाई चल रही है। किसी के हाथ में जूते हैं। कोई मुठ्ठी से बाल खींच रहा है। कुछ लोग दूर से चिल्ला रहे हैं, “अब और मत मारो. ”
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं का एक समूह दो महिलाओं को घेरे हुए है। उनके बाल खींचकर चप्पलों से पिटाई की जा रही है। इसके बाद उनके बुरी तरह से कपड़े फाड़ दिए गए। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी, पुलिस के सामने हुई पिटाई
अमित मालवीय के मुताबिक, यह घटना मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में हुई। दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी हैं। मालवीय ने आरोप लगाया कि, जब उनकी पिटाई हो रही थी और कपड़े उतारे जा रहे थे तो पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी हुई थी।