बेगुसराय : देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और बिहार के बेगुसराय जिले में पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ओर ग्रेटर नोएडा में पत्नी ने पति पर चरित्र के शक में हथौड़े से सिर पर वार कर मार डाला तो उधर बेगुसराय में इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का विरोध किया तो पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के इन दोनों मामलों ने दिल्ली से लेकर बिहार तक सनसनी मचा दी है।
ग्रेटर नोएडा में पति की हथौड़े से हत्या
पहले मामले में ग्रेटर नोएडा में पत्नी को पति के चरित्र पर शक था। पत्नी को लगता था कि उसके पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। इसी पर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। पूरा मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव का है। महिला पार्वती के मुताबिक, उसने अपने पति से कहा कि तुम्हारे अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। इस पर पति ने कहा अपने काम से काम रखो ज्यादा दिमाग मत चलाओ। इसके बाद गुस्साई पत्नी पार्वती ने पति कामता के सिर पर हथौड़े से हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी रोका तो मार डाला
दूसरा मामला बेगुसराय का है। पत्नी ने पति के गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। घटना रविवार की देर शाम खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है। जान गंवाने वाले की पहचान समस्तीपुर जिला अन्तर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी महेश्वर कुमार राय (25) के रूप में हुई है। महेश्वर की शादी 6 वर्ष पहले खुदाबनपुर थाना अंतर्गत फफौत निवासी रानी कुमारी के साथ हुई थी। दोनों के 5 वर्षीय बेटा भी है। महेश्वर कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर आया था। पत्नी रानी कुमारी इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो बनाती थी, जिसका विरोध उनका पुत्र करता था।
लड़का पक्ष ने लगाई गंभीर आरोप
रविवार को महेश्वरराय अपनी ससुराल फफौत गया था। रविवार को करीब 10:30 बजे रात में रामप्रवेश राय के कोलकाता में रह रहे दूसरे पुत्र रुदल ने जब अपने भाई को फोन किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया. इसके बाद आसपास शोरगुल की आवाज फोन पर सुनाई देने के कारण वहां काफी हलचल मची हुई थी। वह मौके पर पहुंचा तो महेश्वर का शव था, लेकिन सभी फरार थे। पिता महेश्वर राय ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का विरोध करने पर उनके पुत्र की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। उन्होंने तो पत्नी का अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है। इन लोगों का कहना है कि जब हम सब वहां पहुंचे तो चार-पांच युवकों ने अस्पताल ले जाने के बहाने शव को ठिकाने लगाने का भी जबरन प्रयास किया था। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मौत होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।