Weather Update Today : दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का यू-टर्न, जानें यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

नई दिल्ली – Weather Update Today : पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है और दिल्ली-NCR समेत अन्य इलाकों में बारिश जारी है। रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बाद दिल्ली में सुबह-शाम ठंड महसूस की जा रही है। वहीं दोपहर में चटक धूप के बाद गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
हवा में नमी का स्तर इतना हुआ दर्ज
तेज हवाएं चलने से दिल्ली के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 13.7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 48 प्रतिशत दर्ज हुआ। दिल्ली में रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक 4.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई। राजघाट क्षेत्र में 28.5 मिमी बारिश हुई जो सबसे ज्यादा रही।
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब राज्य में तेज बारिश का सिलसिला थम जाएगा। हालांकि 4 मार्च को यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी में कड़ी बारिश और गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। वहीं 5 मार्च की अगर बात करें तो पूर्वी यूपी में मौसम इस दिन साफ रहेगा। इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा। इस दौरान दिन में धूप और रात के समय हल्की ठंड पड़ेगी। बिहार में भी मौसम कुछ ऐसा ही बना हुआ है। यहां पूरे दिन धूप रहती है और रात तथा सुबह के वक्त हल्की सर्दी महसूस होती है। हालांकि इस समय पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।


