Weather Update Today : जल्द बदलेगा दिल्ली समेत उत्तर भारत के मौसम का मिजाज, कहां होगी बारिश – कहां होगी बर्फबारी, जानिए आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली – Weather Update Today : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर स्थिति गंभीर ही बनी हुई है। कुछ इलाकों को छोड़ दें तो अब भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 400 के आसपास ही बना हुआ है। हवा का रुख बदलने से हल्की राहत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, चार दिन के बाद दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को AQI 400 से नीचे आया, लेकिन मंगलवार की रात को 999 चला गया, लेकिन इसमें सुधार होगा। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से एक और राहत की खबर आ रही है।
हवा की दिशा बदलने से राहत
सप्ताह की शुरुआत यानी सोमवार से ही हवा की दिशा बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो गई है। इसके कारण पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली का असर दिल्ली-एनसीआर पर कम पड़ रहा है। यही वजह है कि AQI थोड़ा नीचे आया है। बेशक दिल्ली-एनसीआर के AQI में सुधार हुआ है। यह अलग बात है कि मंगलवार की रात को आनंद विहार में AQI 999 पहुंच गया, लेकिन इसमें सुधार होने के आसार हैं।
दिल्ली-NCR में घटेगा AQI
ताजा अपडेट यह है कि हिमालय में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं, जिसके बाद AQI में और सुधार हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस बारिश से AQI घटेगा और दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा थोड़ी बेहतर होगी।
बुधवार से महसूस होगा बदलाव
इस बाबत मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्र का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में सक्रिय हुआ है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर भारत में आगामी 2-3 दिन तक जारी रह सकता है। इसी ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 8 नवंबर को मौसम में बदलाव आएगा। इसके बाद आगामी 9 और 10 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
ठंड में होगा इजाफा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ऊंचे पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बर्फबारी के आसार हैं। इसके कारण दिल्ली-एनसीआर समेत मैदान इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में दिवाली बाद ठंड ठीकठाक हो सकती है और लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ सकते हैं।
पहाड़ों राज्यों में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 10 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तराखंड में भी हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके साथ-साथ 8 से 10 नवंबर के बीच यानी 3 दिन तक हिमाचल प्रदेश में भी छिटपुट बारिश की संभावना है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम राजस्थान में 9 नवंबर को छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है। कुल मिलाकर पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदलने वाला है।