Weather Update Today : उत्तर भारत में ठंड बढ़ी तो दक्षिण में बारिश जारी, जानिए आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली – Weather Update Today : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गुलाबी ठंड की दस्तक हो गई है। सुबह की गुनगुनी धूप लोगों को भी अच्छी लगने लगी है पार्कों, बालकनी और घरों के बार लोग सुबह कुछ देर के लिए धूप सेकते भी नजर आने लगे है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद ऐसा नजारा देखने को मिलने लगा है
कई जगहों पर सुबह छाने लगी धुंध
इस बीच उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में ठंड में हल्का इजाफा हुआ है। उधर, यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह धुंध छाने लगी है। इसे मौसम में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
कई राज्यों में बारिश के आसार
उधर, उत्तर भारत का मौसम बदल रहा है ठंड दस्तक देने लगी है तो दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, आगामी 24-36 घंटे के दौरान देशभर में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा। इसके अंतर्गत लक्षद्वीप के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है। यह बारिश तेज नहीं होगी।
केरल में जारी है बारिश का दौर
दक्षिण के राज्य केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार हैं। मानसून जाते-जाते तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश कर सकता है।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 24 घंटे के दौरान केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं, ऐसे में मछुवारों को आगाह किया गया है कि वे समुद्र में उतरने के दौरान सावधानी बरतें।
पहाड़ों में ठंड बढ़ी
IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को भी बारिश हो सकती है। यहां पर बर्फबारी भी होने के आसार हैं।
उधर, उत्तराखंड में बारिश के बाद से ठंड में इजाफा हुआ है। उधर, हिमाचल प्रदेश के शिमला में नारकंडा और खड़ा पत्थर में अक्टूबर की पहली बर्फबारी देखने को मिली। बद्रीनाथ में पिछले दिनों बर्फबारी हुई थी।