UP Weather Today : आज साल के पहले महीने जनवरी का आखिरी दिन है। आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। उत्तर प्रदेश में मौसम बदला हुआ दिख रहा है। शुक्रवार सुबह नोएडा समेत कई जिलों में घना कोहरा दिखा। प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम साफ रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले 6 दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर की बात कही है। इस दौरान पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड समेत कई क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी से यूपी के पश्चिमी क्षेत्र से बारिश की शुरुआत हो सकती है। यूपी में 3 से 5 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा 31 जनवरी के मौसम का हाल
आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि, इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों के तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना से ज्यादा घना कोहरा छाने की संभावना हैँ। वहीं, प्रदेश में बारिश होने की तारीख में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। फरवरी महीने में 2 पश्चिमी विक्षोभ के अलावा बंगाल की खाड़ी में भी हलचल दिखाई दे रही है।
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की मानें तो 3 फरवरी से प्रदेश में बारिश शुरू होने की संभावना है। आपको बता दे की 5 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। 31 जनवरी को यूपी के अलग अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देगा। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।