लखनऊ : UP Forest Guard Bharti 2023: युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSSC) वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के कुल 709 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें। यहां आवेदन संबंधी विस्तृत डिटेल मिल जाएगी। ध्यान रहे गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कब से कर सकेंगे आवेदन
बता दें की यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 20 सिंतबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. जबकि अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 अक्टूबर तक खुली रहेगी।
पदों की डिटेल
वन रक्षक के कुल 693 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। जिसमें 189 पद एससी, 97 पद ओबीसी, 69 पद EWS और 5 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि 333 पद अनारक्षित हैं। वहीं वन्य जीव रक्षक के कुल 16 पदों में 8 पद सामान्य जबकि तीन पद एससी, चार ओबीसी, 1 EWS के लिए आरक्षित है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुवर्ग में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष होना अनिवार्य है। साथ ही प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल सेवा, एनसीसी बी प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट या किसी खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करन वालो को वरीयता मिलेगी। बता दें कि भर्ती के लिए केवल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 वाले ही पात्र होंगे।
यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक, वन रक्षक के 693 पद हैं और वन्य जीव रक्षक के 16 पद रिक्त हैं। मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल हुए हों और उन्हें आयोग की ओर से स्कोर कार्ड जारी किया गया हो।
यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के अध्यक्ष ने बताया कि शून्य व ऋणात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भर सकेंगे। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों से 25 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
पदों में आरक्षण
वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के कुल 709 पदों में से 341 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं, अन्य पिछड़ा वर्ग के 101, अनुसूचित जाति के 192, अनुसूचित जनजाति के पांच और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 70 पद हैं।
ये रहेगी चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जल्द आयोग परीक्षा की तारीख घोषित करेगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं।
शारीरिक मानक में ऐसे मिलेगा आरक्षण
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं सीने का फुलाव सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 84 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।
वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति की अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेंटीमीटर और अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थी की लंबाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों का वजन 45 किलोग्राम से 58 किलोग्राम तक होना चाहिए।