Ujjain : महाकाल के दरबार में दिवाली जैसा नजारा, CM शिवराज ने महाकाल लोक फेज-2 का किया लोकार्पण

भोपाल – Mahakal Mahalok Phase 2: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में 242.35 करोड़ रुपये की लागत से महाकाल मंदिर में श्री महाकाल महालोक फेज-2 के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इससे महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार 2.87 हेक्टेयर से बढ़कर 47 हेक्टेयर हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी और यूनिटी मॉल का भूमिपूजन भी किया।
“महाकाल का कोना-कोना जगमग”
इस अवसर पर बोलते हुए, सीएम शिवराज ने कहा, “बाबा महाकाल ने हम सभी पर अपनी कृपा बरसाई है। यह उनकी कृपा और आशीर्वाद का परिणाम है कि हम आज यहां हैं और महाकाल लोक के दूसरे चरण का उद्घाटन कर रहे हैं। खुशियों की रोशनी जल गई है। आज महाकाल लोक का कोना-कोना जगमगा रहा है। 2016 में आयोजित सिंहस्थ के दौरान मैंने साधु-संतों के चरणों में बैठकर महाकाल लोक की कल्पना की थी। हमने महाकाल लोक बनाने का संकल्प लिया था। आज वह संकल्प पूर्णता का प्रतीक है”
“वर्षा की कमी के कारण फसलें सूख रही थी तो महाकाल की हुई कृपा”
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि “”बाबा महाकाल का आशीर्वाद हम सभी पर है। जब राज्य में वर्षा की कमी के कारण फसलें सूख रही थीं, तो मुझे पूरी श्रद्धा के साथ महाकाल की पूजा करने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं सूझा। महाकाल की कृपा से, तब से अच्छी बारिश हुई है. अब हमारे सभी तालाबों और जलाशयों में प्रचुर मात्रा में पानी हैं”
महाकाल के दरबार में दिवाली जैसा नजारा
महाकाल लोक फेज दो के लोकार्पण के मौके पर उज्जैन में दिवाली जैसा माहौल दिखा। जमकर आतिशबाजी की गई. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि महाकाल लोक, शक्तिपथ, महाकाल लोक वन, नीलकंठ वन के साथ-साथ महाराजवाड़ा परिसर का विकास, सिद्धि विनायक पथ, नए महाकाल सवारी मार्ग, कोटितीर्थ मार्ग, महाकाल सुरंग का भी निर्माण किया गया है। इसके साथ महाकाल अन्नक्षेत्र भी बनाया गया है जहां एक लाख लोग बैठ कर खाना खा सकेंगे। इसका भी उद्घाटन हुआ।