मनोरंजन

Tejas Trailer : Air Force Day पर आया कंगना की फिल्म ‘तेजस’ का धमाकेदार ट्रेलर, दमदार एक्शन और देशभक्ति से है भरपूर

Tejas Trailer Out : आज देश में 91वां भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जा रहा है और इसी मौके पर कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें कंगना रनौत को शक्तिशाली वायु सेना पायलट तेजस गिल के रूप में दिखाया गया है। धमाकेदार टीजर के बाद फैंस को ट्रेलर का इंतजार था और अब उसे भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म तेजस में कंगना लीड रोल में दिखाई देंगी साथ ही ट्रेलर देखने से ये पता चलता है कि फिल्म एक्शन और देशभक्ति से भरपूर होगी। ट्रेलर में दमदार डॉयलाग #BharatKoChhedogeTohChhodengeNahi फैंस का ध्यान खीचता है। बता दें कि  सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखी और डायरेक्ट साथ ही रोनी स्क्रूवाला द्वारा प्रड्यूस की गई ये दमदार फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज में रिलीज की जाएगी।

ट्रेलर हुआ रिलीज 

कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, ट्रेलर में बॉलीवुड क्वीन कंगना पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही है। देशभक्ति और एक्शन से भरपूर ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि कंगना काफी समय बाद किसी एक्शन फिल्म में अपना कमबैक कर रहीं है और इसी वजह से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

रिलीज हुए ट्रेलर में ये साफ देखा जा सकता है कि फिल्म भारतीय वायू सेना के एक पायलट  तेजस गिल के उपर बेस्ड है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक भारतीय जासूस को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है और  कंगना रनौत उस मिशन में जाने के लिए आगे आती हैं, जिसके तहत भारतीय जासूस को छुड़ाने के ऑपरेशन की तैयारी की जाती है। आगे कि कहनी फिल्म में देखने को मिलेगी। बता दें कि इस फिल्म को यानी ‘तेजस’ को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button