मनोरंजन

शाहरुख की इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर से डेब्यू करेंगी सुहाना खान, जानें फिल्म की पूरी डिटेल

नई दिल्ली – SRK-Suhana Film : जब से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है तब से ही उनके फैंस उनकी अगली फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। फिल्म में आपको किंग खान का एक नया अवतार देखने को मिलेगा। अब इस बीच शाहरुख खान के एक और प्रोजेक्ट को लेकर अटकलें तेज हो गई है। इस फिल्म की खास बात हैं कि इसमें एसआरके अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखने वाले हैं। इस खबर को सुनकर शाहरुख खान के फैंस का खुशियों का ठिकाना नहीं रह गया है।

बेटी के साथ नजर आएंगे किंग खान

खबरों की मानें तो निर्देशक सुजॉय घोष अपनी अगली फिल्म का जल्द ऐलान करने वाले है। इस फिल्म में सुजॉय शाहरुख खान को कास्ट कर रहे हैं और उससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये हैं कि किंग खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसका फिल्मांकन नवंबर 2024 में शुरू होने वाला है। अब फैंस बाप-बेटी को साथ में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। हालांकि, फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

एक्शन थ्रिलर फिल्म

ऐसा बताया जा रहा है कि शाहरुख खान सुजॉय घोष द्वारा निर्मित फिल्म को जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे। वहीं आपको बता दें कि फिल्म के नाम को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन मार्च 2024 तक इस फिल्म की शूटिंग खत्म करके शाहरुख खान अपने दोस्त सलमान खान के साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ पर भी काम शुरू करेंगे।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों फिल्मों के जरिए किंग खान फैंस का काफी प्यार बटोर रहे हैं।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button