अहमदाबाद – Shardiya Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। हर वर्ष दो बार नवरात्रि मनाई जाती है, एक चैत्र मास में और दूसरा आश्विन मास में। आश्विन मास में पड़ने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस साल ये 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेगा। शारदीय नवरात्रि जैसे जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे अहमदाबाद में गांधी रोड पर स्थित लाइटों का बाजार कई तरह की रंग-बिरंगी लाइटों से भर गया है। इस बाज़ार में बिकने वाली लाइटें ज्यादातर घरेलू स्तर पर बनाई जाती हैं, क्योंकि व्यापारियों ने चीन में बनी लाइटों का आयात करना बंद कर दिया है।
बाजार के व्यापारियों का कहना है कि, ‘ज्यादातर को इंडियन ही चलता है। जो यहां बनता है वो यहां ज्यादा चलता है। इस बार चाइनीज उत्पादों को कम बेचा जा रहा है। पिछली साल से 20 से 30 फीसदी माइनस में है चाइनीज उत्पाद।’ बता दें कि, गांधी रोड पर स्थित लाइटों को ना केवल अहमदाबाद और गुजरात से बल्कि दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में ग्राहक नवरात्रि के लिए रोशनी के उपकरण खरीदने आते हैं।
वहां के व्यापारियों कहते हैं कि पूरे भारत का सबसे अच्छा बाजार गांधी रोड का बाजार हैं। यहां पर अलग-अलग तरह की सभी वैराइटी मिलती हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को कहना है कि, ‘मैं हर साल यहां पर आती हूं और कुछ नई चीजें लेकर जाती हूं क्योंकि मेरे पापा की दुकान है भावनगर में तो मैं पूरी नई-नई वैराइटी देखने के लिए आती हूं और मैं पापा के लिए लेकर जाती हूं।’
यह बाज़ार सस्ते दामों के कारण भी काफी लोकप्रिय है. लोग नवरात्रि में लाइटें खरीदने के लिए यहां आते हैं। यहां बहुत सस्ती और अच्छी लाइटें मिलती हैं जो नवरात्रि में सजाने के लिए बहुत अच्छी लगती हैं। इसका इस्तेमाल दिवाली पर भी किया जाता है। मालूम हो कि, नवरात्रि का त्योहार देवी दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित होता है।