Schools Close : दिल्ली में 19 नवंबर तक स्कूल बंद, जानिए अन्य राज्यों में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

नई दिल्ली – Schools Close : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने आगामी 19 नवंबर तक पहली से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। ऐसा बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते किया गया है।
दरअसल, 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का ऐलान पहले ही हो चुका था। 11 को धनतेरस और 12 को दिवाली त्योहार है। इसके बाद 13 को गोबर्धन पूजा और 14 को भैया दूज त्योहार मनाया जाएगा। इस लिहाज से 15 से 18 तक 4 दिन तक अवकाश रहेगा, जबकि बाकी दिन त्योहार के चलते स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
हरियाणा में कब तक बंद रहेंगे स्कूल
वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली के साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा के एनसीआर के शहरों में भी स्थिति खराब है। सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 400 के पार ही चल रहा है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत खराब है।
ऐसे में हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में आगामी 10 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में 11 को धनतेरस, 12 को दिवाली, 13 गोबर्धन पूजा और 14 को भैया दूज त्योहार मनाया जाएगा, इस तरह 15 नवंबर को ही हरियाणा-एनसीआर के स्कूल खुलेंगे।
पंजाब में भी कई दिन बंद रहेंगे स्कूल
पंजाब में भी त्योहारी सीजन के चलते आगामी एक पखवाड़े के दौरान कई दिनों तक स्कूलों बंद रहेंगे। इस कड़ी में 11 (धनतेरस), 12 (दिवाली), 13 नवंबर वर्धन पूजा, 15 नवंबर (गुरुगद्दी दिवस श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी), 16 नवंबर (शहीदी दिवस करतार सिंह सराभा) और 19 नवंबर (छठ पूजा) पर स्कूलों में अवकाश रहेगा।
उत्तर प्रदेश में 15 नंवबर को खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब है। इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी 10 नवंबर तक स्कूलों में अवकाश के साथ ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का ऐलान किया है। इसके बाद धनतेरस, दिवाली, गोबर्धन पूजा और भैया दूज त्योहार के बाद 15 नवंबर को स्कूल खुलेंगे।
बिहार में भी कई दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल
बिहार में भी धनतेरस, दिवाली, भैया दूज के चलते सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं, विद्यालयों के बच्चों को पहली बार दीपावली और छठ की छुट्टियों में असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क दिया जा रहा है। इसके तहत आदर्श विद्यालय के मॉडल से लेकर फैमिली ट्री आदि बनाने को दिया जाएगा।
उधर, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के अलावा दक्षिण भारत के करीब सभी राज्यों में अवकाश रहेगा। इस दौरान स्कूल कॉलेज में बंद रहेंगे। उत्तर भारत में तो दिवाली के साथ ही गोबर्धन पूजा और भैया दूज त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है।
चुनावी राज्यों में कई दिनों तक अवकाश
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान के चलते स्कूल बंद रहेंगे, जबकि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में इस तारीख को राज्य भर में स्कूल बंद रहेंगे। इसी तरह तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान के कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा।