
Rudraprayag Accident News : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गई। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 यात्री लापता बताए जा रहे हैं। राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
हादसा कैसे हुआ?
आपको बता दे की प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-107 (NH-107) पर हुई, जब बस श्रीनगर की ओर जा रही थी। बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीखे मोड़ पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, और बस सीधे खाई में जा गिरी।
अलकनंदा नदी में समाया वाहन
बस लगभग 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरी। पानी का बहाव तेज होने के कारण बस बह गई और कई यात्री नदी में लापता हो गए। स्थानीय प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अब तक का अपडेट
- मृतकों की संख्या: 2
- लापता: 10
- घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- 4 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
प्रशासन का बयान
रुद्रप्रयाग के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि नदी में तेज बहाव के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है, लेकिन ड्रोन, बोट और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
बस में कौन थे यात्री?
बस में अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश और बिहार के तीर्थयात्री थे, जो केदारनाथ दर्शन करके लौट रहे थे। परिजनों को सूचना दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए ट्वीट कर मृतकों के परिजनों को संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।