यूपीअपराध व घटना

फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत, तेरहवीं संस्कार से लौट रहे थे सभी

फतेहपुर में सोमवार को शाम 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब लखनऊ से फतेहपुर जा रहे ट्रक ने एक अल्टो कार को टक्कर मार दी। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

दर्दनाक हादसा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा के पास हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक और आल्टो कार की आमने-सामने भिड़ंत के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार सभी लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वहीं पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो निकले हैं।

एक परिवार के थे सभी
घटना की सूचना पाकर मौके पर डीएम श्रुति, एसपी उदय शंकर सिंह पहुंचे। शवों के पास से मिले मोबाइल फोन और कागजात से उनकी पहचान हुई। सभी गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर बकरी गांव के रहने वाले थे। इनमें दयाशंकर (70), उनकी पत्नी बृजरानी (65), भाई गोरेलाल (60) और परिवार की सुदमिया (55) पत्नी शिवशंकर थे।

ट्रक चालक फरार
ASP विजय शंकर मिश्र ने बताया कि ट्रक थाने में खड़ा कराया गया है। ट्रक अपने साइड था। हादसे की वजह ओवरटेक है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button