विदेशअपराध व घटना

Israel-Hamas War : इजराइली हमले के बाद गाजा बना गैस चैंबर, हर तरफ धूल और धुआं

Israel-Hamas War : हमास और इजराइल के बीच शनिवार से भीषण युद्ध जारी है। जंग में अब तक एक हजार से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। हमास की ओर से दागे गए रॉकेटों के जवाब में इजराइल ने गाजा में हवाई हमला शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ इजराइली सेना के जवान जमीन पर भी हमास का सामना कर रहे हैं। युद्ध में दोनों तरफ से हो रही बमबारी की वजह से गाजा गैस चैंबर बन चुका है। हर तरफ धूल ही धूल और धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।

दरअसल, गाजा में शासित चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को अचानक इजराइल पर हमला बोल दिया। जिसके बाद इजराइल ने गाजा में हवाई हमले किए और गाजा में भोजन, ईंधन और अन्य सामान की आपूर्ति पर रोक लगा दी। इजराइल के इस कदम ने संयुक्त राष्ट्र और 23 लाख की आबादी वाले गाजा में सक्रिय सहायता समूहों के बीच चिंता बढ़ा दी।

1707 टारगेट को बना चुका है निशाना

जंग की शुरुआत होने के बाद से अब तक इजराइल गाजा में 1707 टारगेट को निशाना बना चुका है। इस दौरान करीब 475 रॉकेट सेंटर्स, 23 स्ट्रैटेजिक साइट्स और 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजराइल ने गाजा पट्टी को तबाह करने के लिए दस दिन का लक्ष्य रखा है।

कई दशक में पहली बार ऐसा खूनखराबा

हमास की ओर से किए गए हमले में इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखने को मिला है। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए। हमास उस समय तनाव को और बढ़ा दिया जब उसकी ओर से कहा गया कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाया जाता है तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा।

इराइल का दावा 1500 आतंकियों के शव पाए गए

इजराइल देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव उसके क्षेत्र में पाए गए हैं। वहीं, हमले के बाद हमास और अन्य आतंकवादी समूहों ने इजराइली हमले के बाद 150 से अधिक सैनिकों तथा नागरिकों को बंधक बना लिया है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button