Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के दिन कानपुर में भी मनेगी दिवाली, महापौर प्रमिला पाण्डेय ने चर्च – गुरुद्वारे और मस्जिद में की दिये जलाने की अपील

कानपुर – Ram Mandir Pran Pratishtha : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वही कानपुर में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन को खास बनाने की पूरी तैयारी की जा रही हैं।
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने की दिये जलाने की अपील

कानपुर महानगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि भले ही मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी, लेकिन इसकी रौनक कानपुर महानगर में भी दिखाई देगी जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी है। महापौर ने बताया कि उन्होंने सभी धर्मों के साथ बैठक की है जिसमें सभी धर्म गुरुओं ने 22 जनवरी को अपने-अपने चर्च, गुरुद्वारा, मंदिर और मस्जिद में दिए जलाकर इस क्षण को खुशी से मनाने के लिए कहा है।
सोशल मीडिया के माध्यम जनता से की अपील
महापौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कानपुर नगर के पूरे मंदिरों को भी सजाया जाएगा, जहां लाइट खराब होगी वो सब सुधारवाई जाएगी ताकि नगर में ऐसा लगे कि जैसे दिवाली हो। इसके लिए 5100 दीये सभी पार्षदों को दिए जाएंगे ताकि वह अपने वार्डों को दीप जलाकर राममयी कर सकें। जिसका वीडीओ उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है और जनता से अपील की है कि सभी नगरवासी इस दिन पूरे उत्साह के साथ दीवाली मनाये।