देशतमिलनाडु

PM Modi Visit : पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा आज, त्रिचरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

त्रिचरापल्ली (तमिलनाडु) – PM Modi Visit :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के जारी बयान में बताया गया है कि नई टर्मिनल बिल्डिंग को 1100 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत में विकसित किया गया है। दो मंजिला नई अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता है।

वहीं पीक आवर्स में करीब 3500 यात्रियों को हवाई सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक के लिहाज से तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।

श्रीरंगम मंदिर की कलाकृतियों पर आधारित है एयरपोर्ट

नई टर्मिनल बिल्डिंग में 60 चेकइन काउंटर, पांच बैगेज कैरोसेल्स, 60 अराइवल इमिग्रेशन काउंटर और 44 डिपार्चर इमिग्रेशन काउंटर हैं। नए टर्मिनल पर त्रिचरापल्ली की सांस्कृतिक विरासत की छाप देखी जा सकती है। यहां पर कोलम कला से लेकर श्रीरंगम मंदिर की कलाकृतियों पर आधारित साज-सज्जा है।

मोदी के पोस्टर हटाने पर भाजपा का विरोध

केरल के त्रिचूर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से संबंधित पोस्टरों और बैनरों को हटाने का भाजपा ने कड़ा विरोध किया है। भाजपा के जिला सचिव डा.वीं अथीरा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के प्रचार के लिए सड़क किनारे लगाए गए बैनरों और पोस्टरों को जिले के मेयर ने हटवा दिया है। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों से जुड़े पोस्टरों को नहीं हटाया गया है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button