
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग नज़दीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना में एक भव्य रोड शो किया, जिसमें जनता का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
दिनकर गोलबंदर से उद्योग भवन तक जनसैलाब
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो दिनकर गोलबंदर से शुरू होकर उद्योग भवन (गांधी मैदान) तक पहुंचा। करीब शाम 7 बजे तक सड़कों के दोनों ओर लोगों का भारी हुजूम उमड़ा रहा। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
पहला चरण 6 नवंबर को, दूसरा 11 नवंबर को
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा।
- पहला चरण: 6 नवंबर
- दूसरा चरण: 11 नवंबर
वहीं, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
बीजेपी नेताओं का दावा – ‘मोदी लहर एक बार फिर’
रोड शो के बाद बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा,
“प्रधानमंत्री के प्रति जनता का उत्साह ऐतिहासिक रहा। यह साफ संकेत है कि बिहार में बीजेपी मजबूत स्थिति में है। लालू यादव ने कांग्रेस को क्षेत्रीय दल बना दिया है और अब जनता का भरोसा पूरी तरह मोदी जी पर है।”
‘मोदी जनता के दिलों में बसते हैं’ – ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि पटना की सड़कों पर आज जो नजारा देखने को मिला, वह प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण है।
“लोगों की भीड़ और महिलाओं द्वारा आरती उतारना इस बात का संकेत है कि मोदी जी आज भी जनता के दिलों में बसते हैं।”
NDA का शक्ति प्रदर्शन
पटना के इस रोड शो के जरिए बीजेपी और एनडीए ने 14 विधानसभा सीटों को साधने की रणनीति दिखाई। सड़क के दोनों ओर “मोदी-जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे और पूरा माहौल चुनावी जोश से भर गया।
“बिहार चुनावी रणभूमि में जैसे-जैसे तारीखें करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। पीएम मोदी का पटना रोड शो इस बात का संकेत है कि एनडीए राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। अब 6 और 11 नवंबर को होने वाली वोटिंग तय करेगी कि जनता का रुझान किस ओर झुकता है।”




