देशराजनीति

एक मंच पर दिखे PM मोदी और शरद पवार, मोदी लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित

पुणे: बीजेपी को हराने के मकसद से विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है। इसे लेकर बीजेपी हमलावर भी है। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्ष में तल्खी के बीच गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में एक शरद पवार ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया। विपक्ष की ओर से कार्यक्रम में नहीं जाने की अपील के बावजूद शरद पवार और पीएम मोदी एक कार्यक्रम में मिले। इसे लेकर विपक्ष ने नाराजगी जाहिर की है।

कार्यक्रम में NCP चीफ शरद पवार बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। मंच पर PM मोदी के एक तरफ शरद पवार, तो दूसरी तरफ उनके भतीजे अजित पवार बैठे नजर आए।

PM बोले- लोकमान्य तिलक सम्मान पाना सौभाग्य की बात
PM ने कहा, ‘आज मैंने दगड़ूशेठ मंदिर में पूजा की। दगड़ूशेठ पहले व्यक्ति थे, जो तिलक के आह्वान पर गणेश प्रतिमा की स्थापना पर शामिल हुए थे। यह सम्मान अविस्मरणीय है। जो संस्थान सीधे तौर पर तिलकजी से जुड़ा हो, उससे लोकमान्य तिलक सम्मान सौभाग्य की बात है।

अवॉर्ड के साथ जो धनराशि मुझे दी गई है, वो गंगा जी को समर्पित कर रहा हूं। नमामि गंगे परियोजना के लिए इसे दान देने का फैसला लिया है।’

PM बोले- देश की आजादी में तिलक के योगदान को कुछ शब्दों में समेटना मुश्किल
इस मौके पर PM ने कहा कि लोकमान्य तिलक भारत के स्वतंत्रता इतिहास के माथे के तिलक हैं। देश की आजादी में उनकी भूमिका, उनके योगदान को कुछ घटनाओं और शब्दों में नहीं समेटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं इस अवॉर्ड को 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करता हूं।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button