
नई दिल्ली – PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 9 अक्टूबर को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन से मुलाकात की। राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर खास जोर दिया गया। राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहे।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन तंजानिया और भारत के संबंधों के लिए बेहद अहम और ऐतिहासिक दिन है। आज दोनों देश अपनी सदियों पुरानी दोस्ती को सामरिक भागीदारी के एक सूत्र में बांध रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और तंज़ानिया आपसी व्यापार और निवेश के लिए एक दूसरे के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं।
‘ विकास के लिए दोनों देश मिलककर कर रहे हैं एक साथ काम’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश लोकल करेंसी के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए समझौते के तहत एक साथ काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आईसीटी केंद्र, व्यावसायिक प्रशिक्षण, रक्षा प्रशिक्षण, आईटीईसी और आईसीसीआर स्कॉलरशिप के जरिए भारत ने तंज़ानिया की कौशल विकास और क्षमता निर्माण में काफी योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देशों ने मिलकर काम कर रहे हैं।
‘रक्षा क्षेत्र के लिए पांच साल का रोड मैप तैयार’
रक्षा क्षेत्र के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, इस बारे में हमने मिलकर पांच साल का एक रोड मेैप तैयार किया गया है। जिसके जरिए सैन्य प्रशिक्षण, समुद्री सहयोग, क्षमता निर्माण और रक्षा उद्योग के लिए काम किया जाएगा।
‘आतंकवाद के मुद्दे पर भी दोनों देश एक साथ’
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत और तंजानिया का नजरिया एक ही है। पूरे विश्व में आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। जो मानव जाति के लिए एक बड़ा खतरा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और तंजानिया ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है।
‘दोनों देश एकसाथ नई ऊंचाइयों तक जाएंगे’

उधर तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन ने भी भारत के साथ अपने मजबूत रिश्तों की बात कही है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक विकास नई ऊंचाइयों पर जाएंगे।
तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन रविवार 8 अक्टूबर को चार दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं। सामिया सुलुहु हसन को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति 10 अक्टूबर को दिल्ली में होने व्यापार और निवेश कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।