
पटना – बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को वन अधिकारियों के साथ हुई बैठक में तेज प्रताप यादव ने आंवला की उत्पत्ति को लेकर सवाल पूछा। इसका जवाब बैठक में बैठे किसी भी अधिकारी को नहीं पता था, तब तेज प्रताप ने महिलाओं और लड़कियों से यही सवाल पूछा। लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद तेज प्रताप को खुद इस सवाल का जवाब देना पड़ा।
आंवला की उत्पत्ति कैसे हुई?
शुक्रवार को तेज प्रताप वन विभाग के अधिकारियों से कह रहे थे कि अगर किसी को पेड़-पौधे की जरूरत हो तो वे मीटिंग हॉल के पीछे से ले सकते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधों का उल्लेख करते हुए उनके गुणों के बारे में बताया। इसी बीच तेज प्रताप ने कहा कि आंवला का पौधा भी रखा है, आप इसे भी ले जा सकते हैं। लेकिन बोलते-बोलते तेज प्रताप ने आंवले के गुणों और उत्पत्ति का जिक्र किया। तेज प्रताप ने सवाल पूछा, बताओ आंवला कहां से आया?
तेज प्रताप ने महिलाओं से पूछा सवाल?
तेज प्रताप ने आंवला का जिक्र करते हुए बैठक में मौजूद अधिकारियों से पूछा कि क्या कोई लड़की, महिला या बच्ची बता सकती है कि आंवला की उत्पत्ति कहां से हुई है। इस पर पूरी सभा में लोग मंद-मंद मुस्कुराने लगे। कुछ लोग पीछे बैठे-बैठे हँसे भी। हालांकि, जब किसी ने इसका जवाब नहीं दिया तो मंत्री तेज प्रताप खुद ही इसका जवाब देने लगे। उन्होंने शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा कि आंवले के पेड़ की उत्पत्ति भगवान विष्णु के थूक से हुई है।




